आज कल हर तरफ भ्रसटाचार से जुड़े नए नए घोटाले सामने आ रहे है और ऐसा लग रहा है मनो हर कोई भ्रसटाचार के नए कीर्तिमान बनाना चाहता है। 2G स्पेक्ट्रम हो या CWG घोटाला इन दोनों ने ये साबित कर दिया है की भ्रसटाचार में हम दुनिया के बाप है। अगर हमारा बस चले तो हम भारत को अपनी सम्पति बता इसे किसी विदेसी को बेच दे। हर साल भ्रसटाचार में टॉप देशो की सूचि बनाई जाती है और उसे देश में मोजूद भ्रसटाचार के मुताबिक उस देश को क्रम दिया जाता है जो लगभग हर बाप थोडा बहुत बदलता रहता है, लेकिन कुछ साल के बाद या अगले साल तक ही भारत को इस सूचि में से हटा दिया जाएग, क्योंकि जिन देशो में कम या ज़यादा भ्रसटाचार होतो है उन्हें शामिल किया जाता है और भारत के लोगों ने तो 100% की सीमा को ही लगभग पार कर लिया है तो फिर हम लोगो के लिए तो नंबर एक तो बहुत ही छोटी सी पदवी है।
जो देश भ्रसटाचार के स्कूल में पढ़ते है न हम उस हम तो उस के प्रधानाचार्य को पह्डाते है.
"तुम काया जानो भ्रसटाचार कैसे फैलाया जाता है, पहले लोगो
को सताया जाता है, फिर उन्ही के पैसो से उन्ही के पैसो के लिए, उन्ही पैसे को पाने के लिए खुद को देश का दलाल बनाया जाता है, और राजनीति का मज़ा लिया जाता है.।"
जियो मेरे देश की राजनीति जियो , और हमारे खून की एक एक बूँद पियों.
Saturday, December 11, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment